देरी से जागा लखनऊ नगर निगम, इलाको में चलाया सैनीटाइजर महाअभियान||#covid​-19||#नगर_निगम​||#लापरवाही​||

यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज़ी फैल रहे है कोरोना के संक्रमण को लेकर लखनऊ नगर निगम अब जाकर नींद से जागा है,क्योकि अब लखनऊ के 90 प्रतिशत इलाके संक्रमण की चपेट में आगए है ऐसे में आज यानी शनिवार को राजधानी लखनऊ के कई इलाकों को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सैनीटाइज किया गया,जहाँ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार दृवेदी मौजूद तो रहे लेकिन उनके इस सैनीटाइज़ेशन महाअभियान पर कई निशानिया सवाल खड़े होने लगे है की क्या नगर निगम इस आंकड़े का इंतज़ार कर रहा था, की लखनऊ के ज़्यादा तर इलाके जब कोरोना की चपेट में अजाएँगे तब ही इलाको को सैनीटाइज करेंगे,आखिर नगर निगम ने संक्रमित इलाको में सैनीटाइज़ेशन में इतनी देर क्यो लगा दी, क्या नगर निगम के अधिकारियों के पास वक़्त नही था,या सैनीटाइजर की कमी थी,या तो फिर नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही,।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.