भारत में कोरोना की दूसरी लहर बन गई सुनामी ||

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की जिंदगी खत्म हो गई । कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस कोहराम के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. उधर, यूपी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इस दावे से बिलकुल जुदा है. सबसे बड़ी मुश्किल Oxygen Cylinder की कमी की है, जिसकी मारामारी मची हुई है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.