ला नीना' और 'एल नीनो कैसे बढ़ा देगें इस बार की ठंड , जानिए Factdose में

हमारी दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें है जिनपर पर स्टडी होने के बाद काफी दिलचस्प फैक्ट्स सामने निकलकर आते हैं ऐसे ही कुछ unknown factsसे हम आपको बताते हैं केवल सी ––न्यूज Fact Dose में. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, ला नीना के प्रभाव के कारण इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर आप शीत लहर की स्थिति के लिए बड़े पैमाने पर कारक को देखते हैं तो ला नीना और अल नीनो की परिस्थितियां इसमें बड़ी अहम भूमिका निभाती हैं। ला नीना के कमजोर पड़ने से पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.