गडचिरोली पुलिस ने पकड़ी ₹8.69 लाख की अवैध शराब चारपहिया वाहन सहित माल जब्त
गडचिरोली : जिले में शराबबंदी लागू होने के बावजूद कुछ लोग छुपे तौर पर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत आज 07 नवंबर 2025 को स्थानीय अपराध शाखा, गडचिरोली की टीम ने आलापल्ली (ता. अहेरी) में छापा मारते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब जब्त की है। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन क्रमांक MH-20-EJ-5272 से आलापल्ली क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सावरकर चौक, आलापल्ली में सापळा रचाया। कुछ देर बाद वही संदिग्ध वाहन तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंकज अशोक शर्मा (रा. चंद्रपुर) बताया।
शराब का जखीरा बरामद
पंचों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली —
देशी संत्रा शराब (90 ML) : 31 बॉक्स (3100 नग) — ₹2,48,000
रॉयल स्टैग व्हिस्की (2 लीटर) : 7 बॉक्स (42 बोतलें) — ₹1,47,000
हेवर्ड बियर (500 ML) : 14 बॉक्स (336 बोतलें) — ₹1,00,800
ऑफिसर चॉइस व्हिस्की (2 लीटर) : 2 पेटी (12 बैरल) — ₹42,000
ट्यूबर्ग बियर (500 ML) : 3 बॉक्स (72 बोतलें) — ₹21,600
इसके अलावा शराब की तस्करी में उपयोग किया गया चारपहिया वाहन (MH-20-EJ-5272) जिसकी कीमत ₹3,00,000 और एक रेडमी मोबाइल फोन कीमत ₹10,000 भी जब्त किया गया। कुल जब्त माल की कीमत ₹8,69,400/- बताई गई है।
चार आरोपियों पर मामला दर्ज
पूछताछ में चालक पंकज शर्मा ने बताया कि उसने अपने साथी सुल्तान शेख (रा. चंद्रपुर) के साथ मिलकर यह शराब किशोर डांगरे और पप्पी झोरे (दोनों रा. आलापल्ली, जि. गडचिरोली) के कहने पर लाई थी।
इस आधार पर अहेरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा की धारा 65(अ), 98(2), 83 के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चालक पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (अहेरी) सत्य साई कार्तिक, एवं अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज जी. के मार्गदर्शन में की गई।
ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे ने किया, जबकि कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक भगतसिंग दुलत, चापोशी, एवं दीपक लोणारे की विशेष भूमिका रही। गडचिरोली पुलिस ने जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह एक और बड़ी कार्रवाई कर कानून व्यवस्था सख्त करने का संदेश दिया है।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम

No Previous Comments found.