मेहुल दवे ने मतदाता सूची संशोधन-2025 के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की
गांधीनगर : ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रपत्र वितरण के दौरान लोगों को मतदाता सूची संशोधन के बारे में विशेष जानकारी दी गई तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया*
......
जिला कलेक्टर श्री मेहुल दवे ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए*
गांधीनगर दिनांक 10 नवंबर-
वर्तमान में, चुनाव आयोग द्वारा गुजरात सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (विशेष गहन पुनरीक्षण-2026) की घोषणा की गई है। जिसके अंतर्गत आज कलेक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मेहुल दवे की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को मतदाता सूची संशोधन के संबंध में सौंपे गए कार्यों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी नोडलों को सौंपे गए कार्यों को समय-सीमा में सुचारू एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में फॉर्म वितरण के दौरान लोगों को एसआईआर के बारे में विशेष जानकारी दी गई और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एसआईआर के अंतर्गत गांधीनगर जिले में गणना के चरण में फॉर्म वितरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के दौरान,गांधीनगर जिला कलेक्टर श्री मेहुल के. दवे ने स्वयं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का दौरा किया और कार्य का समुचित संचालन किया।
रिपोर्टर : अमित कुमार


No Previous Comments found.