कोरोना कॉल में हर्निया दूर करने के उपाय क्या है

सेहत से ही अच्छे जीवन की कामना की जा सकती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए है Health Zone . हर्निया एक बहुत ही आम समस्या है, कई बार आपने लोगों को कहते सुना होगा कि उन्हें हर्निया हो गया है या उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है. यह समस्या स्त्री या पुरुष, किसी को भी हो सकती है. जब इंसान के पेट की मसल कमजोर हो जाती है या कोई डिफेक्ट पैदा हो जाता है तब हर्निया की समस्या होती है. हर्निया की समस्या तब उत्त्पन्न होती है जब पेट में से कोई अंग या मांसपेशी या ऊतक किसी छेद की सहायता से बाहर आने लगता है। उदाहरण के लिए, बहुत बार आंत, पेट की कमजोर दीवार में छेद करके बाहर आ जाती हैं। पेट में हर्निया होना सबसे आम हैं, लेकिन यह जाँघ के ऊपरी हिस्से, बीच पेट में और ग्रोइन क्षेत्रों में भी हो सकता है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.