‘‘वंदे मातरम्@150 अभियान’’ के तहत 8 से 15 नवम्बर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

झालावाड़ : राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में राज्य के साथ-साथ जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक आगामी 8 नवम्बर 2025  से 15 नवंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में सामूहिक राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में 8 नवंबर को प्रातः 7.30 बजे ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भवानी पार्क से शहीद स्मारक तक वन्दे मातरम रन का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन एवं श्रृद्धांजली कार्यक्रम शहीद स्मारक पर होगा। वहीं रन से पूर्व राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के महत्व एवं इसके उद्देश्यों को प्रदर्शित करने हेतु भवानी पार्क में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसका प्रभारी मंत्री विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ एवं अवलोकन करेंगे। इस मौके पर भवानी पार्क में ही सामूहिक राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का गायन भी किया जाएगा।

इसी दिन दोपहर 12 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्रकला, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं एवं पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगामी 9 से 15 नवम्बर तक राजकीय विद्यालयों में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन सहित विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान, बाईक रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानियों एवं परिजनों का सम्मान, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न विभागों, नगरीय निकायों, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभागों द्वारा वन्दे मातरम@150 एवं स्वदेशी संकल्प अभियान का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.