राष्ट्रीय बागवानी मिशनष् योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयों की हो सकेगी स्थापना, मिलेगा 35 से 50 प्रतिशत तक अनुदान
झालावाड़ : जिले में कोल्ड चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं एवं प्रोसेसिंग के अभाव में लगभग 15 से 25 प्रतिशत तक फल व सब्जियों खराब हो जाती है एवं किसान को विक्रय मूल्य का 30 प्रतिशत से भी कम प्राप्त होता हो पाता है।
राज्य सरकार द्वारा उद्यानिकी उत्पादों (फल, सब्जियों, मसालें, फूल, औषधीय फसले आदि) की फसल तुड़ाई उपरान्त हानि को कम करने, खराब होने से बचाने, संरक्षित करने, गुणवत्ता बनाये रखने, सेल्फ लाईफ बढ़ाने, मूल्य संवर्धन हेतु प्रसंस्करण करने, कृषकों को उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलवाकर कृषकों की आय में वृद्धि करने, उपभोक्ताओ को वर्षभर ताजा एवं पौष्टिक खाद्य उपलब्ध कराने हेतु कोल्ड चैन एवं प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना पर उद्यान विभाग, राजस्थान द्वारा कोल्ड स्टोरेज अधिकतम 4.80 करोड़ (5000 मै. टन क्षमता तक), इन्टीग्रेटेड पैक हाऊस अधिकतम 160 लाख प्रति इकाई, कोल्ड रूम (स्टेजिंग) - अधिकतम 52 लाख प्रति इकाई, वातानुकूलित परिवहन वाहन (रेफ्रिजरेटर वेन) - अधिकतम 31 लाख प्रति इकाई, प्राईमरी प्रोसेसिंग यूनिट अधिकतम 35 लाख प्रति इकाई, फुट राईपनिंग चौम्बर अधिकतम 3 करोड़ प्रति इकाई, सैकण्डरी प्रोसेसिंग यूनिट अधिकतम 1 करोड़ प्रति इकाई पर लागत का 35 प्रतिशत (उपरोक्त सभी कम्पोनेंट के लिए) एवं फार्म गेट पैक हाऊस अधिकतम 25 लाख प्रति इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। कम क्षमता की इकाईयों पर प्रोरेटा आधार पर अनुदान देय होगा।
आवेदन प्रकिया
इच्छुक कृषक, कृषक समूह एवं उद्यमी अनुदान हेतु कार्यालय उप निदेशक उद्यान, झालावाड़ के माध्यम से विस्तृत जानकारी एवं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ भू-स्वामित्व व अनुमानित लागत की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) देना आवश्यक होगा। जिले के सभी कृषक व उद्यमी से राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित करवाकर योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.