निरीक्षण के दौरान 15 में से 13 कार्मिक उपस्थित
झालावाड़ : जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक झालावाड़ के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बालचंद कारपेंटर ने कार्मिकोपस्थित रजिस्टर,छात्रोपस्थिति रजिस्टर, पुस्तकालय रजिस्टर ,कार्य पुस्तिका वितरण रजिस्टर ,शिक्षक दैनन्दिनी, गृह ठहराव, नामांकन वृद्धि , स्वच्छता एवं पोषाहार आदि रिकार्ड जांच करने , छात्रों के "मौखिक प्रवाह पठन " (ORF) स्तर की जांच करने एवं संबलन प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रटलाई ब्लॉक बकानी का औचक अवलोकन किया | निरीक्षण के दौरान 15 में से 13 कार्मिक उपस्थित पाए गए | मनोज कुमार मेहर वरिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर एवं ओमप्रकाश कारपेंटर वरिष्ठ अध्यापक ऑन ड्यूटी सीबीईओ कार्यालय बकानी होना पाए गए | 236 छात्रों में से 204 छात्र उपस्थित पाए गये | कक्षा 3 से 8 के अधिकांश छात्रों ने हिंदी की पुस्तक का सरल पठन किया साथ ही कक्षा 2 की छात्रा हर्षिता सुथार और अथर्व गौतम ने हिंदी विषय की पुस्तक का सरलतापूर्वक पठन किया | छात्रों को प्रचुर मात्रा में सभी विषय का गृह कार्य देने,समय पर अवलोकन करने एवं दिनांक सहित विषयाध्यापक के हस्ताक्षर करने एवं संस्था प्रधान द्वारा भी मुद्रा सहित हस्ताक्षर करने,भोजन पात्रों को साफ सुथरा रखने एवं आवश्यक सभी शैक्षिक भौतिक स्तर में सुधार हेतु दिए गए सभी दिशा निर्देशो की पालना हेतु संस्था प्रधान को पाबंद किया । इसके बाद खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा भट्ट जी का दोपहर 2.30 बजे अवलोकन किया गया जिसमें 6 कार्मिकों में से 4 कार्मिक उपस्थित पाए गए एवं 2 कार्मिक अवकाश पर पाए गए | तत्पश्चात सायं 3.40 बजे झालरापाटन ब्लाक के भोबतपुरा का अवलोकन किया गया जहां सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए |
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.