भट्टा गांव एवं मिशन कंपाउंड में प्रवाहित हुआ भागवत कथा ज्ञान

झांसी : सी.पी.मिशन कंपाउंड स्थित माधव कुंज डामर गोदाम के पास एवं भट्टा गांव स्थित सिद्धि रेसीडेंसी परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हवन पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी के साथ समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ.संदीप सरावगी रहे। संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य पंडित विनय कृष्ण महाराज के मुख से परीक्षित जन्म सती चरित्र, प्रहलाद चरित्र, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, महारास, रुक्मणी मंगल, सुदामा चरित्र, शुक्र देव पूजन कथा का सात दिवस तक भक्तों ने श्रवण किया।

भागवत सप्ताह कथा के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी को कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य पंडित विनय कृष्ण महाराज एवं कथा व्यास सौरभ सुरोठिया ने पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभाशीष दिया। संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजक रहे संतोषी विनोद दीक्षित एवं भट्टागांव में आयोजक रानी कुशवाहा एवं पप्पू कुशवाहा रहे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष अजय राय, संदीप नामदेव, राजू सेन, सुशांत गेंडा, बसंत गुप्ता, अमित राय,राजेश राय, मोहित कुशवाहा,रितेश कुशवाहासहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.