अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संघठन के तत्वाधान में विधि प्रकोष्ठ झाँसी गठन हेतु

झांसी । आज अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संघठन के तत्वाधान में विधि प्रकोष्ठ झाँसी का गठन, एडवोकेट जयेश कुमार बजाज जी के निवास सिद्धेश्वर नगर आई0टी0आई0 सीपरी बाजार जिला झाँसी पर श्री डाॅ वी0के0 निरंजन (प्रदेश अध्यक्ष) जी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। जिसमें संघटन को मजबूत बनाने एवं कार्यक्रमों को जनपद में प्रभावी ठंग से क्रियान्वित कराने तथा आम जन मानस की समस्याओं के समाधान कराने और मतदाता जागरुकता पर बल दिया गया। आगे बताया कि बुन्देलखएड में शासकीस मशीनरी का दुर्पयोग बहुतायत से हो रहा है जिसपर रोक लगाना आवश्यक है, तथा सामान्य शिक्षा, बेरोजगारी, समतामूलक समाज की स्थापना एवं गरीब निर्बल वर्ग की समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रदेश एवं केन्द्र शासन पर दबाब बनाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।
 उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि संघटन के जिला सचिव एडवोकेट जयेश कुमार बजाज जी को दिनाँक 10.01.2022 में एक कार ने टक्कर मार दी शिकायत करने के बाबजूद भी प्रशासन द्वारा कार चालक की चैराहे पर लगे कैमरे द्वारा शिनाख्त कर पकडा नहीं गया जब एक अधिवक्ता के साथ ऐसा व्यवहार है तो आम जन के साथ क्या होता होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- श्री डाॅ वी0के0 निरंजन (प्रदेश अध्यक्ष), श्री अवधेश निरंजन (प्रदेश संयोजक), श्री कुवर वीरेन्द्र निरंजन (जिलाध्यक्ष) उपस्थित रहे व कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा दी गई गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जयेश कुमार बजाज (जिला सचिव) ने किया तथा जिसमे श्री डाॅ वी0के0 निरंजन (प्रदेश अध्यक्ष) जी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संघठन झाँसी की जिला विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया, इसमें नियमानुसार जिलाध्यक्ष- श्रीमती ऋतु हंस एड0, उपाध्यक्ष- 1. मनीष सिंह एड0, 2. ज्योति पुरोहित एड0, 3. नेहा शर्मा एड0, 4. पंकज गुप्ता एड0, सह महामंत्री- 1. रोमेश अग्रवाल एड0, 2. राहुल शर्मा एड0, 3. दिव्या सोनी एड0, कोषाध्यक्ष- हिमांशु सक्सेना एड0, सदस्य- 1. रचना विलगैया एड0, 2. मनीष झा एड0, 3. राजीव कुमार एड0, 4. गम्भीर देव सिंह एड0, 5. महेन्द्र कोष्टा एड0, 6. बृजेन्द्र सिंह एड0 को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से आनंद पटेल( जिला पंचायत सदस्य दिरावटी), छुन्ना निरंजन (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), अर्चना सिंह, ममता निरंजन, रंगीता सिंह, पुष्पा गौतम, इंद्रा चतुर्वेदी, पवन तूफान, मुकेश सेन, मीरा निरंजन, डाॅ धीरज अग्रवाल, अंकित राय, रामजी नारायणी, महिपाल पटेल, मुकेश सेन, मनीराम रायकवार, सुरेश निरंजन, संजय राष्ट्रवादी, वीरेन्द्र निरंजन, जी0डी0 गुप्ता, रामजी सेन, राजेश पटेल, रोहित मदान, आरती ओझा, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का श्री कुवर वीरेन्द्र निरंजन (जिलाध्यक्ष) जी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.