चंद घंटे बाद सदर अस्पताल से ममता का सौदा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चतरा : जन्म के चंद घंटे बाद सदर अस्पताल से ममता का सौदा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। नाबालिक खरीद बिक्री में शामिल राज्य स्तरीय गिरोह का खुलासा। मासूम का एक लाख में सौदा करने वाली कलयुगी मां, सदर अस्पताल की सहिया और एनटीपीसी के ड्रेसर समेत चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो के एक दर्जन सरकारी व निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार। डीसी अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की एसआईटी ने किया गिरोह का भंडाफोड़। साढ़े 4 लाख रुपये में हुआ था नवजात का सौदा। नवजात की मां को सहिया ने एक लाख देकर बेचवाया था बच्चा। मामले में नवजात को नाजायज तरीके से खरीदने वाले दंपत्ति उपेंद्र कुमार और रीना देवी को एसआईटी ने बड़कागांव से किया गिरफ्तार। नाबालिग खरीद-बिक्री सिंडिकेट में शामिल एनटीपीसी टंडवा के ड्रेसर सरोज कुमार समेत 9 अन्य गिरफ्तार।

बोकारो में संचालित आशा शशि हॉस्पिटल के कर्मियों व चतरा शहर के झारखंड मैदान ईलाके में संचालित अवैध नर्सिंग होम के संचालक अरुण कुमार दांगी समेत अन्य ने निभाई थी घिनौनी भूमिका। अरुण दांगी है फरार, गिरफ्तारी को लेकर बढ़ाई गई पुलिसिया दबिश। एसआईटी में थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई बीना कुमारी व निरंजन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल। विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल व नाबालिग खरीद बिक्री में प्रयुक्त एक लाख 64 हजार रुपया नगद भी पुलिस ने किया बरामद।

रिपोर्टर : लकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.