ट्रे नर्सरी के पौधों से किसान बढ़ा सकेंगे सब्जियों का उत्पादन

कहा जाता है कि सब्जियों की खेती से किसानों को भरपूर आमदनी होती है, सालभर नकदी बनी रहती है. मगर सब्जियों की नर्सरी उगाना हर जगह मुमकिन नहीं है. बाढ़ या दियारा इलाके में यह काम बहुत मुश्किल है, वहीं दूसरी ओर छोटे किसानों के पास गुजारे लायक जमीन नहीं होती है कि नर्सरी उगा सकें.सब्जियों से भरपूर आमदनी के लिए खेती अगेती करनी चाहिए, जिस के लिए नर्सरी भी अगेती हो व तापक्रम माकूल हो. प्लास्टिक ट्रे में नर्सरी को उगा कर उसे अनुकूलता प्रक्रम में आसानी से रखा जा सकता है, जबकि खुले खेत में यह काम बहुत मुश्किल है, आइए जानते है कैसे खेती में इसका उपयोग किया जाता है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.