गाजर घास जैसे खतरनाक खरपतवार की कैसे करें रोकथाम ?

गाजर घास एक खरपतवार है, जिसका वैज्ञानिक नाम पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस है और हूबहू गाजर पौधों जैसी दिखती है. इसे कैरट ग्रास, कांग्रेस घास और क्षेत्रीय भाषा में सफेद टोपी चटक चांदणी आदि नामों से भी जाना जाता है. यह एक वर्षीय शाकीय पौधा है, जिसकी लम्बाई लगभग 1.0 से 1.5 मी. तक हो सकती है. हर एक गाजर घास खरपतवार लगभग 1000-5000 बहुत ही छोटे छोटे बीज पैदा करता है. वैसे तो यह घास हर तरह के वातारण में उग जाती है मगर नम और छायादार स्थानों पर अधिक तेजी से उगती है.आइए जानते हैं कि इसकी रोकथाम कैसे की जा सकती है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.