अधिक दामो में गुटखा बेच ग्राहक को लूट रहे दुकानदार जिम्मेदार मौन

महाराजगंज :  प्रदेश मे शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा के बाद नगर पंचायत बृजमनगंज मे बीड़ी, तम्बाकू व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु हो गई है। दुकानों पर महंगे दामों पर बीड़ी, सिगरेट बेची जा रही है। ग्राहकों को बताया जा रहा है कि पीछे से तंबाकू के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन वास्तव में दाम नहीं बढ़े हैं व ग्राहकों को झूठ बोलकर महंगे दामों पर तंबाकू बीड़ी व सिगरेट बेची जा रही है। हालांकि कस्वे के थोक विक्रेता महंगे दामों पर बीड़ी सिगरेट तंबाकू छोटे-छोटे दुकानदारों को दे रहे है। जिससे दुकानदार भी महंगे दामों पर बीड़ी सिगरेट तंबाकू बेचने पर मजबूर है। कस्बे के थोक विक्रेताओं ने पहले से ही लाखों रुपए के बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका आदि खरीद कर स्टॉक कर रखा है। अब साप्ताहिक बंदी में महंगे दामों पर बेच रहे है। कोरोना संक्रमण के चलते जिले के किसी भी अधिकारी का इधर ध्यान नहीं जा रहा है कि महंगे दामों पर बेचे जा रहे बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा पर पाबंदी लगाई जा सके। लोगों की तलब को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने बीड़ी व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु कर दी है। बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान बीड़ी-सिगरेट की कालाबाजारी हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी। तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी चरम पर है। चंद दिनों के बीच ही बीड़ी, सिगरेट, गुटखा तथा तैयार तंबाकू के पाउच रिटेल में दोगुने दामो पर बेचे जा रहे हैं। कालाबाजारी की यह चेन थोक कारोबारी शुरू कर रहे हैं तमाम तरह से के तमाकू उत्पादको के ऊपर एमआरपी दर्ज होती है।जबकि थोक विक्रेता ही एमआरपी से महंगे दाम में उतपादक बेच रहे है।गुटखा खाने के शौकीनो का कहना है कि प्रशासन गुटखा की कालाबाजारी पर पर जल्द से जल्द रोक लगाये।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.