आज की ताज़ा खबर | Morning news | आज की बड़ी ख़बरें....

1 झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन झारखंड में कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सूबे में 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा है. यानी इस दौरान लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी. उन्होंने कहा कि सभी को इसका पालन करना होगा. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी. 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा. 2 यूपी में कोरोना संक्रमण की वजह से बैंक के समय में बड़ा बदलाव कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में मंगलवार को अहम निर्णय लिया गया। इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। मतलब कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल yani aaj से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा। 3 हरियाणा के स्कूलों में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मावकाश हरियाणा में कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। प्रदेश के सभी स्कूलों में इस बार 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मावकाश होगा। पहले 1 से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हुआ करती थीं। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर तेज होने पर इस बार स्कूल कैलेंडर में बदलाव करते हुए पहले गर्मी की छुट्टियां कर दी हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कोरोना केस बढ़ने पर स्कूलों में 30 अप्रैल तक सरकार ने पहली से 12वीं के विद्यार्थियों की छुट्टियां की हुई थीं। स्टाफ दैनिक कार्यों के लिए नियमित स्कूल आ रहा है। 4 22 अप्रैल को बंद रहेगा जिला न्यायालय सहारनपुर जिला न्यायालय में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, सिविल कोर्ट के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और चार अधिवक्ताओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते 22 अप्रैल को जिला न्यायालय पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि न्यायालय देवबंद और ग्राम न्यायालय बेहट खुले रहेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कोरोना पॉजिटिव आए कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 का परीक्षण कराने की सलाह दी है। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना रानी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 5 जीएमएसएच-16 की ओपीडी भी 22 अप्रैल 2021 से बंद चंडीगढ़ शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जीएमएसएच-16 की ओपीडी वीरवार से बंद करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लेकिन इमरजेंसी और ट्रॉमा के साथ स्त्री रोग व बाल रोग की ओपीडी का संचालन पूर्व की तरह होगा। डॉक्टर कंग ने लोगों से अपील की कि वे इमरजेंसी में ही अस्पताल आएं। डॉक्टर कंग ने बताया कि मौजूदा समय में जीएमएसएच-16 के कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। 6 22 अप्रैल से बजने लगेंगी शादी की शहनाइयां, जुलाई तक 37 मुहूर्त, देखें तिथियां 22 अप्रैल 2021 से शादी की शहनाइयां बजने लगेंगी। दरअसल अप्रैल माह की 22 तारीख से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होंगे जो 15 जुलाई तक रहेंगे। इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु 15 जुलाई के बाद शयन में चले जाएंगे। जिससे शादियां बंद हो जाएंगी, फिर देवउठनी एकादशी से पुनः शादियां शुरू हो जाएंगी। ज्योतिष जानकारों के अनुसार, 22 अप्रैल से लेकर 15 जुलाई के बीच में कुल मिलाकर शादियों के 37 मुहूर्त पड़ रहे हैं। उसके बाद नवंबर और दिसंबर में कुल 14 विवाह मुहूर्त पड़ेंगे। 10 22 अप्रैल को लॉन्च होगा NASA का SpaceX Crew-2 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) 22 अप्रैल को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन (SpaceX Crew-2) की दूसरी उड़ान को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्रू—2 को फ्लोरिडा में स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेस 39ए से 22 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च किया जाएगा. आज का इतिहास 1935 - व्हाइट हाउस पर हवाई जहाज़ों की उड़ान को प्रतिबंधित किया गया। 1907 - लंदन में टैक्सी मीटर वाली पहली कैब का संचालन। 1974 - पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की। 1980 - अफ़ग़ानिस्तान ने मार्शल लॉ की घोषणा की। 1989 - अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.