पीएनसी की लापरवाही से सड़क में हुए गड्ढे में फंसा डीजल टैंकर,वहीं सारी रात से हो रही मूसलाधार बारिश से स्वास्थ और बिजली व्यवस्था ठप्प

 झांसी । बंगरा ब्लॉक के कस्बा सकरार में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया  सरकारी संस्थानों सहित लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर गया जिससे लोगों को सारी रात जागकर बितानी पड़ी तो वहीं सड़क निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा सड़क खोदकर डाली गई बिजली की केबिल के गड्ढे की मिट्टी बारिश की वजह से लगभग दो फुट गहराई तक धंस गई जिससे सड़क पर गड्ढा हो गया जिसमें दर्जनों वाहन फंसे नजर आए।

साथ ही लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति भी धराशाई हो गई और अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। साथ ही बारिश के पानी कि निकासी न होने के कारण कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में घुटनों तक पानी भर गया जिस कारण कर्मचारियों को घुटनों तक भरे पानी से होकर निकालना पड़ा वही सारे अस्पताल परिसर पानी भरने से ओपीडी संबंधित स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो गई मरीज अस्पताल परिसर में भरे लबालब पानी को देखकर वापस घर को लौट गए।

वहीं कस्बा के सड़क किनारे रहने वाले सुरेश जैन,सुधीर जैन, राकेश सेन, अनीस खान,अभिषेक गौर,अनूप व्यास,मुन्ना जैन, पवन जैन सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माता कंपनी पीएनसी के द्वारा पानी की निकासी के लिए नाली नही बनाई गई जिससे उनके घरों और दुकानों तक में पानी भरने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है

रिपोर्ट : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.