GARHWA: शातिर चोर गढवा पुलिस को दे रहे है चुनौती, गढवा पुलिस सुस्त चोरी के दर्जनों मामले पेंडिंग।

गढ़वा : शहर में शातिर चोरों को पुलिस का डर भय नहीं है. एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पर  पुलिस  आधे  अधूरे उद्भेदन से  खुद  का  पीठ  थपथपा  रही  है अक्टूबर माह में एक ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की चोरी हुई  उसमें  सिर्फ  3 लाख  17 हजार  बरामद  हुआ वही बाबा  कमलेश  कपड़ा दुकान से लगभग 12 लाख  93 हजार की चोरी कर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए.पर  उसमें  पुलिस  को  चोर  तो  मिला पर  पैसा  हाथ  नहीं  लगा अभी  यह  मामला   सुलझा भी नहीं था कि अनराज घाटी में दिनदहाड़े लेखापाल से लूट की घटना हो गई वही सदर थाना के दर्जनों घरों में हुई चोरी कि मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर पाया है चोरी के मामले में थाने में दर्जनों एफ आई आर पहुंचे पर सभी फाइलों में ही दब गए। गढवा पुलिस बहुत धीमी गति से चल रही है  चार माह में एक ही ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन किया है बाकी और दुकान में हुए चोरी का अभी तक कोई सुराग नही मिला पाया है अगर इतने धीमी गति से गढवा पुलिस काम करेगी  तो कितने साल लगेंगे पुलिस को चोरों तक पहुँचने में।  गढवा में शातिर चोर गढवा पुलिस को खेला रहे है पुलिस से बहुत आगे निकल चुके चोर। अब देखना यही होगा कि गढवा पुलिस चोरों तक कब पहुँचती है।

रिपोर्टर : रवि रंजन चौबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.