राखालपाहाड़ी गांव के मकर स्नान के साथ सोहराय पर्व सम्पन्न हुई

रानीश्वर : प्रखंड के बिभिन्न आदिवासी गांव में मकर संक्रांति के पवित्र स्नान के पश्चात नृत्य गीत के साथ ग्राम परिक्रमा कर बांदना पर्व सम्पन्न हुई ।बांदना पर्व को सोहराय पर्व भी बोला जाता हैं ।गोबिंदपुर, बिलकांदी, बंसकुली पंचायत के आदिवासियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर मयूराक्षी नदी के त्रिबेनी संगम सिद्धेश्वरी नदी के गरम जल कुंड में पवित्र स्नान कर बांदना पर्व सम्पन्न किया हैं ।

दखिनजोल पंचायत के राखालपाहाड़ी गांव के सुनीता टुडू, मालती किस्कु, सबिना मरांडी, सोलेमान सोरेन बुधन बास्की रूपलाल बास्की ने बांदना के समापन के अबसर पर मादर के थाप के साथ नृत्य गीत के साथ ग्राम परिक्रमा किया हैं ।मोके पर आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई ने नृत्य गीत कार्यक्रम में बड़चड़ कर भाग लिया हैं ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.