राष्ट्रीय युवा दिवस,सप्ताह खेलकूद प्रतियोगिता किया गया आयोजन

 नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बंकी स्थिति अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिय इंटर कॉलेज बाराबंकी में किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मोहम्मद एहरार जी ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान जी ने कहा-खेल हमारे शरीर को ऊर्जावान और फिट रखता है।खेल के माध्यम से हम अपना और अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर कबड्डी व कुश्ती का आयोजन किया गया।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी में टीम विजेता हरख व उपविजेता रामनगर, बालिकाओं की कबड्डी मे विजेता देवा कुसुंभा व उपविजेता हरख बडापूरा व कुश्ती में प्रथम 31kg माज अहमद,40kgमोहम्मद अदनान ,46kgसुशील कुमार, 55kgश्याम बाबू ,65kgमुशर्रफ अली ,70kgरणधीर यादव ,80kgसौरभ सिंह ने जीत हासिल की। इस अवसर पर खेल कोच राजेंद्र त्रिपाठी, तुलसी राम चौहान,भावना वर्मा,शाहनूर निजामी ,तौहीद , यूथ आइकन बाराबंकी अशद साजिद, मिशन पर्यावरण संरक्षण संस्थापक सत्येंद्र कुमार एस जी वर्मा,रा०यु० स्वयंसेवक सचिन श्रीवास्तव ,आकाश दूबे, शिवा गौतम ,विवेक कुमार  ,शिखा मौर्य, सोनी यादव, विनय कुमार, सहित सैकड़ों युवा दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : हयात उर रहमान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.