भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण आंदोलनात्मक निर्णय लिए गये

समस्तीपुर/उजियारपुर:   पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता, शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन, प्रखण्ड , जिला एवं राज्य सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करने के साथ ही उजियारपुर के अंगारघाट चौक स्थित मकतब पर भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की. बतौर पर्यवेक्षक माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा उपस्थित थे.

ललन कुमार, राम कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण महतो, महावीर पोद्दार, प्रेमानंद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, मनीषा कुमारी, दिनेश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, हरिकांत झा आदि उपस्थित थे.

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभावित का० धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए बिहार की नीतीश सरकार बाजार समिति को समाप्त कर किसानों की कमर को तोड़ दिया. किसान को अपने उत्पाद को कौरी के भाव बेचना पड़ता है. अब जब किसान को खाद की जरूरत है तो किसानों को खाद नहीं मिल पाता है. श्री झा ने कहा कि बिहार में 19 लाख सरकारी पद खाली है. चुनाव से पहले खाली पदों पर बहाली की घोषणा करने वाली सरकार अब अपने वायदे से भाग रही है. इसके खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन चलेगा. अर्ध लाकडाउन में गरीब-मजदूरों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. इसे लेकर खेग्रामस 20-29 जनवरी को मनरेगा में काम दो सप्ताह मनाएगी. इसके अंतर्गत मनरेगा मजदूर सभा काम की मांग करते हुए पीओ को जत्थावार आवेदन सौंपेगी. का० धीरेंद्र ने कहा कि यूपी में छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, आशा, सेविका, रसोईया आदि स्कीम वर्करों का बढ़ता आंदोलन धर्म- सांप्रदाय एवं नफरत की राजनीति करने वाली योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही दम लेगी.

 

संवाददाता : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.