मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखण्ड में किसान की फसल में नुकसान होने के बावजूद नही मिल रहा है किसनों को मुआवजा

मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड के तीसी नरसाम दक्षिण पंचायत सहित पुरे प्रखंड मे जो किसान ने कर्मी को पैसा दिया है उनका कमोबेश फसल छत्रि का पैसा मिला है और जो किसान पैसा नही दिया है उनका आवेदन रद कर दिया है या उन लोगों का पैसा नही भेजा गया है।

मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड मे 28  पंचायत है,यहा के किसानों को प्रति वर्ष बाढ़ सुखार कि दोहरी मार झेलना पड़ता है, बाढ़ तो विस्फी को अपनी नैहर समझ रही है, बिते वर्ष प्रखंड कृषि पदाधिकारी के गलत रिपोर्ट के कारण मूंग एवं अन्य फसल छत्रि का मुआवजा यहा के किसान को नही मिला था मनोज कुमार यादव जिला मंत्री किसान सभा मधुबनी ने जिला कृषि पदाधिकारी मधुबनी को लिखित भी दिए है।

संवाददाता : एम एम फैजी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.