स्टॉप की कमी से नगरिया स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा पर बंद रहा ताला

बलिया : नगरिया स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा बलिया पर कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए करीब हफ्ता दिनों से स्टाफ ना रहने की । कमी की वजह से लोग वापस चले जा रहे हैं जब की प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी का  निर्देशानुसार  डोर टू डोर  कॉविड का टीका लगाया गया।। साथ ही में जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है एवं जहां कोविड-19 का बुध  बना हुआ है वहां सुचारू रूप से टीकाकरण, कराने की व्यवस्था बनाई गई है इसी क्रम में काजीपूरा स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी व्यवस्था की गई है।  लेकिन लोगों का कहना है कि यहां हम लोग हफ्ता दिनों से आ कर वापस चले जा रहे हैं यहां आने पर पता चलता है कि टीका लगाने वाला कोई स्टाफ यहां पर नहीं है इसलिए यहां पर ताला बंद रहता है । एक तरफ तो प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन दावा कर रही है कि कॉविड 19 का  वैक्सीन लगाना जरूरी है कोई इससे वंचित ना रह पाए इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमियां देखने को मिल रही है आखिर इसका दोषी कौन है ? लगता है कि स्वास्थ्य विभाग ही इस गाइडलाइन का पालन करने में असफल दिखाई दे रही है।

 

रिपोर्टर : राजू गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.