सिंधी समाज के संतो ब्राह्मणों की उपस्थिति में हुआ मेले का आयोजन ||

भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव एवं सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में क्वीन्स कालेज परिसर में दो दिनी सिंधी मेले की शरूआत हुई.. सिंधी जायको की महक से सजा मेला सिंधी भाषा को बढ़ावा, सिंधी संस्कृति को आज की नई पीढ़ी तक पहुचाने एवं सिंधी व्यजनों का स्वाद इंदौर के आम जनो तक पहुँचा... भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी युवा मोर्चा के तत्वाधान में 2 दिवसीय सिंधी फूड फेस्टिवल में साथ में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने जमाई महफ़िल औरपरिवारजनो ने बच्चो के साथ निशुल्क प्ले जोन का आंनद लिया... सिंधी जायको की महक एवं परंपरा के साथ गीत संगीत एवं साहित्य प्रदर्शनी का प्रदर्शन सिंधी भाषा, संस्कृति एवं परंपरा को बचाये रखने की सुंदर कोशिश के साथ 2 दिवसीय सिंधी मेले सिंधी फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.