क्यों हुई बीजेपी सहित नीतीश कुमार की नींद हराम?

राजनीति में खेल की समझ जरूरी है. औऱ जिसे ये समझ नहीं होती है ...वो इस खेल में मात खाता है ..औऱ जिसे पता होता है वो इस खेल का माहिर हो जाता है ... राजनीति के खेल की समझ का सबसे अच्छा और बेहतरीन उदाहरण चुनाव के दौरान ही देखने को मिलता है .. अब यूपी की तरह राजनीति की सरगर्मी से भरे बिहार में भी कई ऐसे ही राजनैतिक खेल देखने को मिल रहे हैं ....क्योंकि आगामी चुनावों में खेल को और भी ज्यादा रोमाचिंत करना है ... वैसे तो बिहार में नीतीश कुमार के सियासी दुश्मन कम नहीं है ... भाजपा से दुश्मनी लेकर तो पहले ही नीतीश यादव कुमार ने पैर पर कुल्हाड़ी मारी थी ..लेकिन अब तो और भी ज्यादा सियासी कश्मकश से घिर गए है .. क्योंकि बिहार में एक नए दुश्मन की एंट्री हो चुकी है , जो नींद उड़ाने के लिए काफी है .. और उससे भी ज्यादा खास बात ये है कि ये दुश्मन केवल नीतिश कुमार के लिए ही नहीं बल्कि बीजेपी के लिए भी आफत से कम नहीं है ........अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वक्त मजबूत बीजेपी का कौन सा नया दुश्मन सियासत में जम सकता है ... तो चलिए आपको पता देते हैं उसका नाम -

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.