पति स्व. संजय गांधी से बेरूखी कर मेनका गांधी भाजपा के लिए साध रही मौन ?

दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर संगठन कहे जाने वाला इस्कॉन इस वक्त सुर्खियों में है...और उससे भी ज्यादा सुर्खियों में हैं भाजपा सांसद मेनका गांधी ... क्योंकि उन्होंने  इस्कॉन पर ऐसा आरोप लगाया है , जो लोगों को नागवार लग रहा है .  मेनका ने इस्कॉन यापर गंभीर आरोप लगाए हैं.....उन्होंने इसे देश का 'सबसे बड़ा धोखेबाज' संगठन बताते हुए कहा कि इस्कॉन अपनी गोशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है... हालांकि, इस्कॉन ने आरोपों को निराधार और झूठा करार दिया है..लेकिन मेनका गाँधी खुद ये बयान देकर बड़े सवालों में घिर गई है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.