सेमरिया नगर परिषद में खुलेआम चल रहा अवैध वसूली का खेल

रीवा-जिले के सेमरिया विधानसभा से है जहां पर सेमरिया नगर परिषद अंतर्गत बिरसिंहपुर रोड में निजी कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली का खेल जारी है ! जहां छोटे-छोटे मेलों में जो किसान अपने गन्ने की रेहड़ी लगाते है उन्हे अवैध वसूली का सामना करना पड़ रहा है! मगर इनके बचाव के लिए ना तो शासन प्रशासन और ना ही नगर परिषद के कर्मचारियों की नजर पड़ रही है ताजा मामला अभी गन्ने की रेहड़ी लगाने वाले किसानों के साथ हुआ जिन्हे परिसर में अपना गन्ना बेचने के लिए 20rs अतिरिक्त देने पड़े जहा रसीद 10rs की काटी गई सवाल पूछने पर ठेकेदार के गुर्गे भड़क उठे और खुद को ही सर्वे सर्वा बताने लगे ,गांव के किसान जो छोटी-छोटी रेहड़ी लगाकर अपना सामान बेचते हैं उन्हें इतना फायदा ही नहीं होता है कि वह इतनी वसूली जमा कर सकें वसूली करने वाले का नाम परौहा बताया जा रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से वह 10रू कि सरकारी रसीद काटकर 20रू वसूल रहा है एवं किसी से भी डर या झिझक ना होने की बात कह रहा है अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वीडियो वायरल होने के बाद नगर परिषद या प्रशासन की नजर इन अवैध वसूली करने वालो पर पड़ती है या किसान इसी प्रकार लूटता रह जाएगा।

संवाददाता- अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.