कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 174वें दिन रहा जारी मोर्चा

 रीवा-सुअर पशुपालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 174वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2022 को अपर कलेक्टर रीवा ने तहसीलदार हुजूर की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की एक सर्वे टीम बनाई थी उस टीम को प्रारंभिक तौर पर रीवा विधानसभा क्षेत्र में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से मृत सुअरों की संख्या वार रिपोर्ट तैयार करना था जिस संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी अनुसार यह पत्र मिला की आज तक कोई भी सर्वे रिपोर्ट पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है जबकि मध्य प्रदेश राजस्व परिपत्रिका 2018 में स्पष्ट रूप से 3000 रुपए प्रति सुअर मुआवजे का प्रावधान है बाद में कुछ बढ़ाया भी गया था छत्तीसगढ़ में भी 5000 रूपए के मुआवजे का प्रावधान है इसके बाद भी आज तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया आंदोलनकारियो ने जनसुनवाई दौरान कलेक्टर रीवा से मिलकर ज्ञापन सौंपकर पूछा कि कहां गई सर्वे रिपोर्ट कलेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया आंदोलनकारियों ने कहा कि और भी तेज किया जाएगा दौरान ज्ञापन मोर्चे के नेता संतकुमार पटेल प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल राजेश बंसल रमेश उर्फ राजभान गीता रामबाई अनीता लल्लू जयलाल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव में मोर्चे के नेता शेषमणि पटेल संतोष पटेल अमित मिश्रा कुलदीप सिंह रमेश विश्वकर्मा शत्रुघ्न पटेल शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है!

संवाददाता -अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.