जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिये जिलाधकारी द्वारा तीन शिक्षण संस्थान चिन्हित

सहरसा : विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित सहरसा जिलांतर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पश्चात दिनांक:14.11.25 को निर्धारित मतगणना निमित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना केंद्र संबंधित विवरण निम्नवत है।

1. 74-सोनवर्षा (अ०जा०) एवं 77-महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतगणना केंद्र 
 रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा
2. 75-सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतगणना केंद्र जिला स्कूल सहरसा 
3. 76-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतगणना केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा
मतगणना प्रात:8.00 बजे से प्रारंभ किए जाने का निर्देश है।प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 (चौदह)गणना टेबुल एवं 01 (एक) निर्वाची पदाधिकारी टेबुल लगाए जाएंगे एवं डाक मतपत्रों की गणना हेतु आवश्यकतानुसार टेबुल लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.