मतगणना से जुड़े कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सहरसा : स्थानीय प्रेक्षा गृह में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित दिनांक:14.11.25 को निर्धारित मतगणना कार्य के सुचारु संचालन के उद्देश्य से संलग्न मतगणना कर्मियों यथा:मतगणना सहायक,मतगणना पर्यवेक्षक,मतगणना माइक्रो आब्जर्वर हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर मास्टर प्रशिक्षक द्वारा मतगणना से संबंधित विभिन्न पहलुओं यथा:पोस्टल बैलट गणना/EVM में मतों की गणना के सैद्धांतिक पक्षों एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही निर्धारित दायित्वों को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।प्रशिक्षण सत्र के दौरान सामान्य प्रेक्षक 76- सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री सी रविशंकर,अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी 77-महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री निशांत,अपर समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संजीव कुमार चौधरी,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी 75- सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,dclr सदर सह74-सोनवर्षा(अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.