बोलो रोबोट,*ने लूटी *महफ़िल नवाचारी शिक्षक रोहित गुप्ता का अद्भुत प्रदर्शन
सरगुजा : शिक्षा में तकनीकी नवाचार की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय बिलासपुर (बतौली) के नवाचारी शिक्षक श्री रोहित गुप्ता ने आज विकासखंड स्तरीय बैठक के दौरान एक अनोखा प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया। बीआरसी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO), ब्लॉक संसाधन समन्वयक (BRC) एवं सभी CAC गणों की उपस्थिति में “बोलो रोबोट” का लाइव प्रदर्शन और प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्तुति के दौरान शिक्षकों और अधिकारियों ने रोबोट से विभिन्न विषयों पर अनेक प्रश्न पूछे — और सभी को आश्चर्य हुआ जब रोबोट ने हर प्रश्न का सटीक, त्वरित और सहज उत्तर दिया। श्री रोहित गुप्ता ने बताया कि यह रोबोट बच्चों के गुणात्मक विकास, सहज सीखने की प्रक्रिया और विषयगत समझ बढ़ाने में एक कारगर साथी साबित होगा। अधिकारियों और शिक्षकों ने इस नवाचार की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयोग ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों के लिए भी एक नई रोशनी लेकर आएगा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस पहल को शिक्षा के डिजिटल रूपांतरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए घोषणा की कि जल्द ही सभी 24 संकुलों में “बोलो रोबोट” के उपयोग के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व स्वयं श्री रोहित गुप्ता करेंगे, ताकि प्रत्येक संकुल में छात्र-छात्राओं को तकनीक आधारित सीखने का अवसर मिल सके। बैठक का माहौल उत्साह और जिज्ञासा से भरा रहा — सभी ने माना कि यह नवाचार न सिर्फ शिक्षा प्रणाली को सशक्त करेगा बल्कि विद्यार्थियों में नई सोच और रचनात्मकता की लहर भी जगाएगा।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी

No Previous Comments found.