‘कमरदर्द’ की समस्या से ऐसे मिल सकता है निजात ||

सेहत से ही अच्छे जीवन की कामना की जा सकती है . इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए है Health Zone .- सामान्य-सा प्रतीत होता कमरदर्द भी किसी बड़ी मुसीबत का संदेशवाहक सिद्ध हो सकता है. यह आपको जीवनभर के लिए विकलांग तक बना सकता है, बिस्तर से लगा सकता है. कमरदर्द की जड़ कमर में न होकर अन्यत्र किसी और बीमारी में हो सकती है. कमर दर्द की स्थिति में शरीर का तापमान बढ़ जाता है. पीठ पर सूजन, तेज और हर वक्त दर्द, ज्यादा देर तक बैठे रहने से या खड़े रहने से दर्द का और बिगड़ जाना, पीठ और नितंबों के आसपास सुन्न महसूस होना और कुछ मामलों में दर्द का पैरों व घुटनों तक फैलना शामिल हैं.अगर आपको भी ये समस्या है तो आपके मन में भी कमर दर्द को लेकर कुछ सवाल आते हैं तो आज इस भाग में हम देगें इस समस्या से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.