श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 121 वी यात्रा बुधवार को सम्पन्न
सूरत : आज के पावन पर्व पर संघ द्वारा 121 वी यात्रा महीने की धूमधाम से निकाली गई मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए आज यात्रा के लाभार्थी सिणेर नवयुवक मंडल सूरत गौतमसिंह, नरपतसिंह, मूलसिंह, अशोकसिंह, शंभुसिंह का स्वागत नारायणसिंह मेंगलवा ,विजयराज पादरा,पपुसिंह सांकरणा, हनुमानसिह मादा ,मदनसिंह बारवा ,गंगासिंह रायथल, प्रवीणसिंह मादा, चंदनसिंह बारवा ,मूलसिंह रामजीगोल द्वारा किया गया आज यात्रा में विशेष श्री गणपत महाराज का स्वागत श्री खेतेश्वर सेवा दल द्वारा गौमाता की तस्वीर देकर किया गया पैदल यात्रा सयोंजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित बताया की पैदल यात्रा आज देव दीपावली के दिन 11 वे वर्ष में प्रवेश की है पिछले 10 साल से निरन्तर भगवान का आशीर्वाद सबके ऊपर बना रहा कलयुग में भगवान की भक्ति के ऐसे कही उदाहरण है जहा भक्त के आत्मसमान ओर भक्ति की हठ के सामने स्वयं भगवान को प्रकट होना पड़ा जिसमे करमाबाई का स्मरण हमेशा होता है वैसे ही पूज्य खेतेश्वर स्वयं भगवान ब्रह्मा और माता सावित्री को आना पड़ा और जीता जागता तीर्थ ब्रह्मधाम आसोतरा है अतः दिल करुणा भक्ति अंतःकरण से हो तो भगवान हमेशा कृपा करते है आशीर्वाद देते है पैदल यात्रा संघ द्वारा यात्रा में पधारे सभी भक्तो का श्री मदनसिंह बारवा ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : चन्दन


No Previous Comments found.