बने E- Tutor और कमाएं 30 – 40 हजार हर महिने ||
पहले के समय में पढ़ने और पढ़ाने के लिए एक क्लास रूम होता था और बच्चों का वहां बिठाकर पढ़ाया जाता था। लेकिन अब बदलते समय में पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। आज के समय में Technology के विस्तार के कारण अब एक देश में बैठकर दूसरे देश में भी पढ़ाया जा सकता है। इंटरनेट Revolution के इस युग ने E-tutoring के Concept को बढ़ावा दिया है। अगर आप Student) हैं और आपको भी बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है तथा पढ़ने के साथ साथ पार्ट टाइम Part Time पढ़ाना चाहते हैं जिससे कुछ कमाई Earning के साथ साथ पढ़ाई भी हो जाये या अगर अभिभावक है और बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है लेकिन Family responsibilities के चलते आप बच्चे को नहीं पढ़ा पाते तो आप बतौर ऑनलाइन ट्यूटर online tutor न सिर्फ अपने शौक को जिन्दा रख सकते हैं, बल्कि इसमें Career भी बना सकते हैं
No Previous Comments found.