बेगूसराय में हेठली बोदरा निवासी अर्जुन कुम्हार की फांसी से मौत, गाँव में छाया मातम

हजारीबाग : प्रखंड क्षेत्र से प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौतों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसी क्रम में अलपिटो पंचायत के हेठली बोदरा गांव निवासी जागो कुम्हार के बड़े पुत्र अर्जुन कुम्हार (उम्र लगभग 29 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अर्जुन की मौत की सूचना उनके परिजनों को मिली, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 8 बजे बिहार के बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गैराज संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। तलाशी के दौरान युवक के पास से ₹75 नकद और कुछ दस्तावेज, जिनमें आधार कार्ड भी शामिल था, बरामद किए गए। आधार कार्ड से मृतक की पहचान अर्जुन कुम्हार, निवासी — हेठली बोदरा (अलपिटो पंचायत, विष्णुगढ़) के रूप में हुई। रिफाइनरी थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ रात में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इधर,घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के भाई राजू कुम्हार, ग्रामवासी पुरण पंडित और सी न्यूज़ भारत के संवाददाता संदीप मिश्रा बुधवार की रात ही हेठली बोदरा से बेगूसराय रवाना हुए। अगले दिन सुबह सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद शव को एंबुलेंस द्वारा रात में पैतृक गाँव लाया गया। अर्जुन की मौत से पूरा गाँव शोक में डूबा है। ग्रामीणों का कहना है कि अलपिटो पंचायत से हाल के महीनों में कई प्रवासी मजदूरों की मौत बाहर राज्यों में हो चुकी है, पर सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की है कि झारखंड में ही रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि मजदूरों को पलायन की मजबूरी से मुक्ति मिल सके और वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जी सकें।

रिपोर्टर  – संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.