डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन
बलौदाबाजार : डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के सम्बन्ध में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर दीपक सोनी ने पेंशनरो की समस्या और सुझाव से अवगत हुए और निरकारण हेतु बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये।
कार्यशाला में मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र तैयार करना और बैंक को सब्मिट करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। iए एप्प के उपयोग से पेंशनरो को जीवन प्रमाण पत्र के लिये बैंक या पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस एवं बैंक में पेंशनरो के लिये हेल्प डेस्क स्थापित करने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में जिला कोषालय अधिकारी सौम्या शर्मा सहित जिला पेंशनर संघ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर


No Previous Comments found.