उप जिलाधिकारी का आदेश नहीं मानते दबंग भू माफिया

कौशांबी : सिराथू तहसील क्षेत्र के मोहम्मद पुरवारी गांव के भूमि हिनो मजदूरों की पूर्वजों की सैकड़ो कब्रिस्ताने है जिसकी आराजी संख्या 45 मि० रकबा ०,२१७ हेक्टेयर में बनी हुई है जिसमें भू माफियाओं के द्वारा ग्राम समाज व कब्रिस्तान की भूमि पर जबरन अवैध निर्माण किया जा रहा है जबकि उपरोक्त भूमिका उप जिलाधिकारी के यहां से स्टे - ऑर्डर है उसके बाद भी भू माफियाओं के द्वारा उप जिला अधिकारी का आदेश न मानते हुए कब्रिस्तान की भूमि पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्टर : एफ वसीम गाजी
No Previous Comments found.