ग्वालियर में पत्नी को चार साल बाद पता चला पति का सच

नवम्बर का महिना चल रहा हैं. इस महीने में सर्दी के साथ साथ शादिया भी खूब होती हैं. वहीं इसमें से हुई शादियाँ कितनी चलती हैं ये तो कोई नही जनता हैं. आपको बता दें आए शादी टूटने की खबरे आती रहेती हैं और ऐसी ऐसी खबरे आती हैं जिनको सुनकर हमारे होश उड़ जातें. और अगर भारत की बात करें तो भारत में तो शादी टूटने की वजह बड़ी ही अजीबो - गरीब होती हैं कभी शादी के बाद धुल्हा भाग जाता हैं तो कभी दुल्हन गुटका खाने के वजह से छोड़ जाती हैं. लेकिन इस बार जो शादी टूटने का मुदा हमारे पास आया हैं वो बड़ा ही विचित्र हैं जी हा इसको विचित्र ही कहेंगे..बता दें की ग्वालियर में एक महिला ने थाने में केस दर्ज कराया की उसका पत्नी किन्नर जैसे तैयार होके उनके साथ बाजार में पैसा मागता हैं... अब आप सोच रहें होंगे ये क्या हैं....तो चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं...

 मध्य प्रदेश से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा व्यक्ति किन्नरों की तरह तैयार होता है और बाजारों में पैसे मांगता है। इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी को लगी तो उसके होश उड़ गए... मामला ग्वालियर का है। दरअसल, यहां चार साल पहले 2020 में यहां रहने वाले एक युवक की शादी हुई थी। शादी के चार साल बीत जानें पर भी उसने कोई संबंध नहीं बनाए.... वहीं महिला ने बताया की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची। तो पति ने कहा कि अभी वह तैयार नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। इसलिए उनके बीच अभी कुछ नहीं हो सकता। MAHILA  ने भी पति की बात मान ली और अलग रहने लगी... तभी एक दिन महिला ने देखा कि उसका पति किन्नरों की तरह तैयार होता है.... और बाजार में पैसे मांगता है। जब सच्चाई सामने आने के बाद पत्नी ने पति से पूछा तो पति ने इवेंट में काम करने का हवाला देते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया... जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है वही महिला ने पुलिस से कहा हैं कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल वालों का बिहेवियर पूरी तरह बदल गया और वह लोग छोटी छोटी बातों पर विवाद करने लगते थे। कभी कभी तो उसे खाना भी नहीं देते थे। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी। जब वह बीमार हो गई तो उसे उसके मायके छोड़ दिया जाता था। फिर भी वह अपनी गृहस्थी को बचाने का हर संभव प्रयास करती रही।लेकिन रिश्ते बिगड़ते ही चले गए। जिसके बाद ससुराल वालों ने उससे 2 लाख रुपए और स्कूटर की मांग कर उसे घर से निकाल दिया गया। महिला का आरोप है कि एक दिन जब वह बाजार में कुछ खरीददारी करने गई थी। तभी उसने अपने पति को किन्नर के रूप में देखा जिसकी उसने कल्पना भी नही की थी। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.