डस्ट प्रयोगकर बन रहा है कुम्हरिया गांव में सामूहिक शौंचालय

हमीरपुर: राठ (एसएनबी): सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में निर्मित सभी शौंचालयों का सामूहिक रुप से ई-उद्घाटन करेंगे लेकिन गोहाण्ड ब्लाक के कुम्हरिया गांव में अभी शौंचालय की बुनियाद के बाद दीवार का निर्माणकार्य किया जा रहा है और सचिव व प्रधान की मिलीभगत से निर्माणकार्य में जमकर धांधली की जा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी पर सहारा की टीम मौके पर पहुंची और आधे अधूरे निर्माणकार्य को देखकर साफतौर पर अंदाज लगाया जा सकता है कि निर्माणकार्य मानक के अनुरुप नहीं किया जा रहा है, घटिया सामग्री के प्रयोग से सरकारी धन को ठिकाने लगाने की औपचारिकता की जा रही है।

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में निर्मित सभी सामूहिक शौंचालयों का ई-उद्घाटन कर रहे हैं। ग्रामीणों के लिए इस महात्वकांक्षी योजना के तहत खुले मैं शौच करने के लिए मजबूर लोगों के लिए सामूहिक शौंचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण के लिए शासन से 5 लाख 69 हजार रुपया की धनराशि प्रदान की गई है और ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा इनका निर्माण कराया गया है। क्षेत्र में गोहाण्ड ब्लाक के कुम्हरिया गांव में शौंचालय निर्माण की औपचारिकता कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने की जानकारी होने पर जब सहारा की टीम मौके पर पहुंची और देखा तो गांव के मढ़ईयां इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर शौंचालय का निर्माणकार्य पाया गया। अभी शौंचालय की बुनियाद तैयार कर दीवारों को बनाया जा रहा है। इसके निर्माणकार्य में मौरंग के स्थान पर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है और 3 नम्बर ईंटा के साथ घटिया से घटिया सामग्री का प्रयोग कर महज शौंचालय बनाने की औपचारिकता की जा रही है। देखा गया कि बीम में भी डस्ट का प्रयोग किया गया है जो अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि शौंचालय का निर्माणकार्य देखकर ही अंदाज लगाया जा सकता है कि यह कितने दिनों तक सुरक्षित रह सकता है। घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित शौंचालय अधिक दिनों तक नहीं चलेगा और कभी भी ढह जायेगा। शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले धांधली करते हैं और सरकार को बदनामी उठानी पड़ती है। जब इस बारे में सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण में जहां डस्ट की जरुरत है वहां डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है और जहां मौरंग की जरुरत है वहां मौरंग लगायी जा रही है कार्य मानक के अनुरुप किया जा रहा है। फिलहाल एक ओर जहां सोमवार को प्रदेश के सीएम इन शौंचालयों का ई-उद्घाटन करने जा रहे हैं वहीं कुम्हरिया गांव में अभी शौंचालय की दीवारें ही पूर्णरुप से नहीं खड़ी हुई है और मानक के अनुरुप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।


रिपोर्टर : पूजा गुप्ता
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.