कन्नौज: सड़क विवाद को लेकर टांवर पर चढ़ गया ग्रामीण

कन्नौज गांव में नाली और सडक निर्माण को लेकर एक युवक का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था ऐसे मे युवक ने विपक्षियों पर दबंगई के आरोप लगाते हुए हसेरन ब्लाक परिसर मे लगा टांवर पर चढकर जाने देने की धमकी दी युवक को टांवर पर चढा देखकर लोगों मे हडकंप मच गया काफी देर तक पुलिस कर्मियों ने मान मन्नोववल करने के बाद युवक को उतारा जा सका हसेरन ब्लाक क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 25 बर्ष नरेन्द्र प्रताप पुत्र मानसिंह सुबह लगभग 10 बजे हसेरन ब्लाक के मुख्यालय में स्थित टांवर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा युवक का आरोप है कि उसके घर के सामने पानी भरा रहता है जब भी जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का प्रयास करो तो गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग झगड़ा फसाद करने लग जाते हैं ।

 

इस मामले को लेकर कई बार उच्चधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर टांवर पर चढकर जान देने का फैसला कर लिया हालांकि युवक के टांवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने लगी काफी मान मन्नौवत के बाद युवक को टांवर से नीचे उतारा जा सका मामले को लेकर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि नाली और सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जल्द ही निमार्ण कार्य पूरा हो जाएगा ।

 

रिपोटर : चंद्रकांत पाठक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.