22 मार्च को रेवाड़ी पहुंचेगी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा

रेवाड़ी पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है यह रिपोर्ट खुद प्रधानमंत्री द्वारा गठित की गई टीम ने दी है। लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है अगर कोई बोलता है तो उस पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं। वही विधानसभा में अभय चौटाला द्वारा बोले जाने पर उन्हें सभा से ही निलंबित कर दिया जाता है। प्रदेश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है।

परिवर्तन पदयात्रा

वहीं उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन पदयात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि यह यात्रा 22 मार्च को रेवाड़ी पहुंचेगी और 27 मार्च तक रेवाड़ी जिले के अंदर ही गांव-गांव जाकर लोगों से मिलने का काम करेगी और आगामी 2024 में सरकार बनने पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे।यह यात्रा पूरे प्रदेश में लगभग 4200 किलोमीटर चलेगी। राहुल गांधी की यात्रा पर किए गए सवाल पर कहा राहुल गांधी ने भी यात्रा की और इनेलो पार्टी भी यात्रा कर रही है लेकिन उद्देश्य यही है कि भाजपा से मुक्त किया जा सके। हरियाणा प्रदेश को भाजपा-जजपा मुक्त करने के लिए अगर इनेलो पार्टी को किसी के साथ गठबंधन भी करना पड़ा तो उससे भी कोई गुरेज नहीं है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.