मोंठ तहसील सभागार में राजस्व पेशकार की विदाई बड़े धूमधाम से की गई
मोंठ ( झांसी ): तहसील मोठ के राजस्व पेशकार सतीश चंद्र के सेवानिवृत होने पर उन्हें विदाई दी गई तहसील सभागार में एक राजस्व पेशकार सतीश चंद्र के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया ।जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा की गई बारी-बारी से तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर श्री रामचरितमानस ,छाता ,छड़ी ,साल और श्रीफल सहित विभिन्न स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम टहरौली अजय यादव, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश ,नायब तहसीलदार नसीम अख्तर, बारसंघ अध्यक्ष पंकज चाचौदिया, सचिव बृजेंद्र कुमार मिश्रा सहित विभिन्न तहसील के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिलीप कुमार
No Previous Comments found.