पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण भी आवश्यक:पवन सिंह

अयोध्या : शिक्षा क्षेत्र के भखौली प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को वन महोत्सव के अंतर्गत गोष्ठी एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले नन्हे मुन्ने छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का पौधरोपण भी किया। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ" एक पेड़ मां के नाम गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए  प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि पौधों के रोपण के साथ उनका संरक्षण भी आवश्यक है लोग पौध रोपण करने के बाद उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। समुचित देखभाल की अभाव में पौधे मर जाते हैं। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, बाबूलाल, गौतम सिंह, अजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : राहुल पाण्डेय

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.