पहली बारिश में भीगने से क्यों मना करते हैं बड़े बुजुर्ग?

बारिश का महिना शुरू होते ही लोगों को काफी आनंद आने लगता है की अब नारोइश के साथ साथ स्नैक और चाय को भी एन्जॉय करने का मौका मिलेगा. लेकिन वहीं कई लोग ऐसे भी है जिन्हें बारिश बिलकुल भी नहीं पसंद होती है. हालाँकि सबकी पसंद अलग अलग होती है. लेकिन अगर बात करे बारिश की तो बारिश में भीगने कई लोगों को पसंद होता है. उसके पानी से नहाने के बाद एक अलग ही ताज़गी लगती है. और उसके बाद नींद भी कफिऊ बढ़िया आती है. ये तो अप सबसे नोटिस किया होगा. लेकिन जब मानसून की शुरुवात होती है. तो कई बार बड़े बुजुर्ग हमे पहली बारिश में भीगने से मन भी करते हैं. आखिर उनकी इस बात के पीछे क्या कारण है? ये तो कई लोगों को नहीं पता होगा. आइये आज हम आपको बताते हैं की आखिर पहली बारिश में क्यों नहीं नहाना चाहिए....

 

अपमे से कई लोगों ने एसिड रेन के बारे में सुना होगा. कई लोगों ने इसके बारे में पढ़ा भी होगा. लेकिन एसिड रेन क्या होती है ये सही से किसी को नहीं पता होता है. कई लोग इसके नाम से मतलब निकलते हैं की पानी में कुछ ऐसा मिला होता होगा जिससे  हमारा शरीर जल सकता है या हमे कुछ नुक्सान हो सकता है. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं होता है. दरअसल मानसून की शुरुवात होते ही पहली बारिश को ही एसिड रेन कहते हैं. इनके होने का मुख्य कारण औद्योगिक और जीवाश्म से निकलने वाली सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड और धुल, कण और वायु प्रदूषण है.  इसमें एसिड की मात्रा अत्यधिक होती है. वायुमंडल की शुद्ध हवा में जब कोई अनावश्यक तत्व आकर मिलते है. इसकी मात्रा अधिक होने पर एसिड रेन का कारण बनती है ये प्रदूषण कारखानों की से निकलने वाले धुआं , रोड़ पर चलने वाली वाहन और यातायात के साधन ,पास्टिक और विषैली प्रदार्थ से निकलने वाले धुएं के कारण होता हैं. यही कारण है की किसी कोम भी पहली बारिश में नहीं भीगना चाहिए, इससे तरह तरह के स्किन सम्बंधित समस्या हो सकती है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.