अंडा फार्म से ग्रामीणों के घरों में पहुंच रही मक्खिया ग्रामीणों का जीना हुआ दुश्वार

आगरा :   मामला विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत अरेला के मजरा नगला हुलसा का है जहां पर गांव से 200 मीटर की दूरी पर बने अंडा फार्म से मक्खियों उड़कर गांव में पहुंचती है पूरे गांव में ऐसा कोई घर नहीं है जिस घर में लाखों की संख्या में मक्खियों नहीं हो रसोई में बनने वाली सब्जियों में मक्खियों गिर जाती हैं ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है कल तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित में शिकायत दी है अब देखना यह होगा क्या ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा क्या वहां से अंडा फार्म हटाया जाएगा क्या फिर ऐसे ही ग्रामीण दूध दही मट्ठा सब्जी में मक्खियों को खाते रहेंगे एक तरफ योगी ओर मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है दूसरी तरफ अंडा फार्म से ग्रामीणों के घरों में पहुंचने में मक्खियों स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगा रही हैं।

रिपोर्टर : विष्णु बघेल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.