करीब चार लाख रुपए की शराब चोरी कर ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस
इगलास क्षेत्र के गांव साथिनी में बीती रात शराब की दुकान का गेट तोड़कर अज्ञात चोर करीब चार लाख रुपए की शराब चोरी कर ले गए हैं। घटना की रिपोर्ट कोतवाली इगलास में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव साथिनी जो इगलास ब्लॉक अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में बड़ी ग्राम पंचायत है। जिसमे 22 गांव सम्मिलित है। गांव साथिनी में गांव से हटकर शराब का ठेका स्थित है जो पुष्पा देवी पत्नी अवधेश चौधरी निवासी कमालपुर थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ के नाम है।
बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा शराब की दुकान पर लगे लोहे के गेट को तोड़कर 48 पेटी आर एस, ब्लैक डॉग, 8 पी एम आदि के अलावा कूलर, पंखा, जेनरेटर, बैट्री, इनबर्टर तथा नगदी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 80 हजार रुपए है। शराब ठेका स्वामी को सेल्समैन गुलवीर सिंह निवासी साथिनी ने गुरुवार को सुबह 7 बजे फोन द्वारा जानकारी दी। इगलास थाना पुलिस चोरी का राजफाश करने में जुटी हुई है।
अलीगढ़ इगलास से इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.