इगलास के चौराहा पर यातायात नियंत्रित करते हुए पसीने में तन वदर पुलिसकर्मी

इगलास  : इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर गर्मी की भीषण तपन व उमस से पीसने में तन बदर उपनिरीक्षक एव कस्बा इंचार्ज परवेज खां व कांस्टेबल अनुराग यादव सहित कई कांस्टेबलों ने यातायात को नियंत्रित कराया। इगलास नगर के मुख्य चौराहा से अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गोण्डा , खैर तथा सासनी को आने वाले मुख्य मार्ग होने के कारण किसी ओर से एक साथ दो तीन वाहन आ जाने से रास्ता जाम की स्थिति बनी रहती है।

इगलास नगर में रास्ता जाम को सड़क की पटरी पर खड़े होने वाले फलों के हथठेला और टेम्पो , ई रिक्शाओं के कारण बल मिलता है। 

पिछले दिनों कोतवाली इगलास में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, द्वारा रास्ता जाम को नियंत्रित कराए जाने की ओर अधिक ध्यान दिया जाता था। उनके रहते फल विक्रेता सड़क की पटरी छोड़कर ढकेल लगाते थे। वहीं ई रिक्शा व टेम्पो चालकों की हिम्मत नहीं होती कि सड़क पर खड़े होकर सवारी भर सकें। लेकिन उनके यहां से जाने के बाद टेम्पो व ई रिक्शा वालों के जहां हौसले बुलंद हुए हैं, वहीं फल विक्रेता भी हरकत में आ गए हैं। यही कारण है कि इगलास का मुख्य चौराहा ही नहीं बल्कि गोण्डा तिराहा, निकट पथवारी मंदिर तथा हाथरस मार्ग व पुरानी तहसील मार्ग पर रास्ता जाम की स्थिति बदस्तूर बनी रहती है। बुधवार को करीब दो बजे चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी की तपन भरी उमस में पसीने से तन वदर उपनिरीक्षक एव कस्बा इंचार्ज परवेज खां व कांस्टेबल अनुराग यादव सहित कई कांस्टेबल नगर इगलास के चौराहा पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते देखे गए।

 

 

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.