पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग के साथ एसडीएम की बैठक आज।

अलीगढ : इगलास नगर में अतिक्रमण के होने वाले रास्ता जाम की समस्या को दूर करने के लिए उपजिलाधिकारी ने कमर कस ली है। आज दिनांक 19 जुलाई दिन शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग, नगर पंचायत व पुलिस की बैठक तहसील मुख्यालय पर बुलाई गई है।इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर बढ़ते अतिक्रमण एव सड़क के किनारे लगे बिजली के खम्बो व फलों की ढकेल के कारण दिन भर रास्ता जाम की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने अचानक नगर के मुख्य चौराहा पर पहुंच कर रास्ता जाम की स्थिति को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इगलास को मौके पर बुलाया और रास्ता जाम की स्थिति को संज्ञान में लिया। सड़क के किनारे लगे बिजली के खम्बो के बारे में अधिशासी अधिकारी चौधरी बिजेंद्र सिंह से जानकारी ली कि यह खंबे नगर पंचायत के है या विद्युत विभाग के। इन खम्बो की वजह से ही रास्ता जाम हो रहा है। क्योंकि इन्ही खम्बो के बराबर में फलों की ढकेल आदि अतिक्रमण की वजह से रास्ता जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह से कहा गया कि रोड पर टेम्पो, ई रिक्शा आदि खड़े न होने दें। वहीं नगर में होकर जा रहे गिंदौली रजवाह (नाला) के ऊपर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में भी जानकारी की। बताया गया है कि गोंडा तिराहे से अलीगढ़ मथुरा मार्ग के एक किनारे करबन नदी के लिए जा रहे नाले की पिछले करीब दस वर्षो से सफाई न होने व अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले पर अतिक्रमण किए जाने के अलावा नगर में मुख्य चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, गोंडा तिराहा आदि स्थानों पर होने वाली रास्ता जाम की स्थिति को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

 

 

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.