संग्रह अमीन को पांच हजार रूपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

इगलास :  इगलास तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत सौदान सिंह को विगत दिनों पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने पर व थाना रोरावार अलीगढ़ पर मुकद्दमा दर्ज कराया गया। और थाना रोरावर से स्थानांतरण होकर थाना एंटी करप्शन अलीगढ़ मण्डल  द्वारा कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायायिक अभिरक्षा में जिला कारागार मेरठ में है, को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास थाना क्षेत्र के गांव कठा निवासी सौदान सिंह पुत्र दाताराम ने विगत दिनों इगलास क्षेत्र के गांव खिरसौली निवासी अमित उपाध्याय पुत्र कृष्ण कुमार से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते मई 2024 को एंटी करप्शन द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया था । तभी से उनके विरुद्ध जांच आदि का सिलसिला जारी है। हालांकि उपजिलाधिकारी द्वारा जारी निलम्बन आदेश के तहत संग्रह अमीन सौदान सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन अलीगढ़ द्वारा अपने पत्र संख्या  10806/अलीगढ़ (20)/05/2024(256) आर सी दिनांक 12/07/2024 के माध्यम से संग्रह अमीन सौदान सिंह वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार मेरठ में है। तभी से उन्हें निलम्बित समझा जा रहा है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.