पुलिस ने नशीले पदार्थ गांजा के साथ युवक को जेल भेजा

इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत शनिवार को सुबह अलीगढ मथुरा मार्ग से लिंक रामपुर गांव के रास्ते से एक युवक को नशीला पदार्थ गांजा 1 कि0ग्रा0 के साथ गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय भेजा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेशानुसार जनपद अलीगढ में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में ऑपरेशन शुद्धि अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इगलास के कुशल प्रवेक्षण में इगलास कोतवाली के निरीक्षक अपराध कोमल सिंह ने उपनिरीक्षक संदीप कुमार हेड कांस्टेबिल सुखबीर सिंह, कांस्टेबिल चन्द्रकोश व जाविद सैफी आदि टीम के साथ अलीगढ-मथुरा रोड से रामपुर गांव को जाने वाले मार्ग से एक युवक को खास मुखबिर की सूचना पर शक के दायरे में रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 कि0ग्रा0 नशीला पदार्थ गांजा मिला है। उसको कोतवाली लेजाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम फरमान पुत्र शाहिद निवासी शाहजमाल थाना रोरावर जिला अलीगढ बताया है। और उसकी उम्र करीब 23 वर्ष बतायी गई है। गिरफ्तार किये गये युवक को मु0अ0स0 383/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.सी. एक्ट के तहत समक्ष न्यायालय भेजा गया है।
 
 
रिपोर्टर: इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.